शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chennai Super Kings retains Mahendra Singh Dhoni & Ravindra Jadeja,
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (17:03 IST)

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जड़ेजा को दी महेंद्र सिंह धोनी से चौगुनी रकम

Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से  चौगुनी  रकम देकर रीटेन किया। इतनी ही रकम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रूतुराज गायकवाड़  को दी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और अनुभवी रविंद्र जडेजा को समान राशि पर बरकार रखा है। एम एस धोनी पर चार करोड़ रूपये खर्च किये गए । लेकिन चेन्नई के फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि डेवॉन कॉन्वे , राचिन रविंद्र और मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों को रीलीज कर दिया गया।

विदेशी खिलाड़ियों के फहरिस्त में सिर्फ एक नाम है जो रीटेन हुआ है। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना को रीटेन किया गया है और उनके हमवतन महीष तीष्णा को भी रीलीज कर दिया गया।

सीएसके :

रिटेंशन : रूतुराज गायकवाड़ ( 18 करोड़), मथीषा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रविंद्र जडेजा ( 18 करोड़ ), एम एस धोनी ( चार करोड रूपये )

रिटेंशन : 65 करोड़ , पर्स : 55 करोड़, आरटीएम : एक
ये भी पढ़ें
दिवाली के तोहफे के रूप में रोहित और विराट ने कीवी टीम को भेंट किए अपने विकेट