रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Rohit Sharma gifts wickets to Newzealand at Wankhede
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 2 नवंबर 2024 (11:55 IST)

दिवाली के तोहफे के रूप में रोहित और विराट ने कीवी टीम को भेंट किए अपने विकेट

दिवाली के तोहफे के रूप में रोहित और विराट ने कीवी टीम को भेंट किए अपने विकेट - Virat Kohli and Rohit Sharma gifts wickets to Newzealand at Wankhede
INDvsNZ न्यूजीलैंड को 235 रनों के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने खराब शुरुआत की जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कीवी टीम को अपने विकेट तोहफे के तौर पर भेट दिए।

रोहित शर्मा को तो 2 बार जीवनदान मिला। एक बार हैनरी की गेंद पर ओ रुर्क ने उनका कैच टपकाया। वहीं स्पिनर की गेंद पर भी वह बचे लेकिन इसके बाद हैनरी की गेंद पर कप्तान लेथम ने उनका कैच पहली स्लिप पर पकड़ा। रोहित शर्मा ने 18 रन बनाए।

विराट कोहली तो दूसरे छोर पर जाने के चक्कर में रन आउट हो गए। विराट कोहली सिर्फ 4 रन बना पाए। भारत के पहली पारी में 86 रन बनाए। अन्य आउट होने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज रहे। क्रीज पर शुभमन गिल 31 रन और ऋषभ पंत 1 रन पर मौजूद हैं।

बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सातवें ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (18) का विकेट गवां दिया। इसके बाद एजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल (30) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। नाईट वॉचमैन मोहम्मद सिराज आते ही शून्य पर पगबाधा हो कर लौट गये। इसके बाद अखिरी ओवर में विराट कोहली (4) गैरजिम्मेदाराना तरीके से रनआउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने चार विकेट पर 86 रन बना लिये थे और शुभमन गिल (नाबाद 31) और ऋषभ पंत (नाबाद एक) क्रीज पर थे।

ये भी पढ़ें
शुभमन गिल और ऋषभ पंत की साझेदारी ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कराई भारत की वापसी