पिता की बरसी पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर वापसी की बेन स्टोक्स ने, लेकिन नहीं चला बल्ला
बेन स्टोक्स लंबे समय से मानसिक स्वास्थय का हवाला देकर किसी भी तरह के क्रिकेट से दूर रहे हैं। आज ऐशेज में लगभग 6 महीने बाद वह क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे। इससे पहले वह पूरे भारत दौरे पर शामिल थे जिसमें उनको टेस्ट वनडे और टी-20 टीम में जगह दी गई थी।
टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार बेन स्टोक्स ने पिछले साल आज ही के दिन अपने पिता को खोया था। यही कारण था कि वह आईपीएल 2020 में भी देर से अपनी टीम के लिए जुड़े थे। बेन स्टोक्स के पिता न्यूजीलैंड के नागरिक थे जो एक रग्बी खिलाड़ी थे।
स्टोक्स के पिता का कैप नंबर 568 था। यह नंबर एक ब्लैक बैंड पर लिखकर वह आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। लेकिन ऐसे भावुक पल में वह कुछ खास नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस का पहला शिकार बने।
लंच से पहले आउट हुए स्टोक्सबेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करने काफी मुश्किल समय पर आए थे। हरी पिच बादल के मौसम को ऑस्ट्रेलिया पहले ही भुना चुका था। जोश हेजलवुड ने डाविड मलान (छह) और रूट (शून्य) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर छठे ओवर में तीन विकेट पर 11 रन कर दिया।
बड़ा नाम होने के कारण बेन स्टोक्स पर बड़ी पारी खेलने का दबाव था। लेकिन आज इस दबाव में स्टोक्स बिखर गए और सिर्फ 5 रनों पर कमिंस की गेंद पर तीसरे स्लिप पर तैनात मार्नस लाबुशेन को अपना कैैच दे बैठे।
पिछले ऐशेज में बेन स्टोक्स ने खेली थी ऐतिहासिक पारी
2019 में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने के बाद भी बेन स्टोक्स ने हार नहीं मानी थी और अपनी जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखा था। विश्व कप के ठीक बाद एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक ऐसी पारी खेली थी जो हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी।
लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का तीसरा मुकाबला खेला गया था, जहां इंग्लैंड के सामने मुकाबला जीतने के लिए कंगारू टीम ने 359 रनों का लक्ष्य रखा था।इंग्लैंड ने अपने 9 विकेट 286 के स्कोर पर गवां दिए थे और हार टीम के सिर पर मंडरा रही थी, लेकिन स्टोक्स को कुछ ओर ही मंजूर था।
बेन स्टोक्स ने नंबर 11 के खिलाड़ी जैक लीच के साथ मिलकार नाबाद 76 रनों कि साझेदारी बनाकर इंग्लैंड को एक हारा हुआ मुकाबला जीता दिया। इंग्लैंड की इस नायाब जीत में स्टोक्स ने 219 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
अभी तक का करियर क्या कहता है
अभी तक बेन स्टोक्स ने 71 टेस्ट मैचों में 37.05 की औसत के साथ (4631 रन और 163 विकेट) चटकाए है, जबकि 98 वनडे मैचों में उनके खाते में 40.83 की औसत के साथ (2817 रन और 74 विकेट) दर्ज है। 34 टी-20 आई मैचों में उन्होंने 136.84 के स्ट्राइक रेट के साथ (442 रन और 19 विकेट) हासिल किए हैं।