गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shane warne Bats for Pats cummins as Aussie Test Skipper
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (13:17 IST)

कमिंस और स्मिथ के बीच कप्तानी की जंग हुई रोचक, वॉर्न गेंदबाज को बनते देखना चाहते हैं कप्तान

कमिंस और स्मिथ के बीच कप्तानी की जंग हुई रोचक, वॉर्न गेंदबाज को बनते देखना चाहते हैं कप्तान - Shane warne Bats for Pats cummins as Aussie Test Skipper
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल में ही टी-20 विश्वकप जीता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी कप्तानी किसको सौंपी जाए इस पर काफी विचार विमर्श चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया का अगले कप्तान की रेस में पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ही दो प्रमुख नाम उभर कर सामने आए हैं। कभी पैट कमिंस आगे दिखते हैं तो कभी स्टीव स्मिथ। अब ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने पैट कमिंस का साथ दिया है।

महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने पैट कमिंस को आस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि यह तेज गेंदबाज टिम पेन से यह जिम्मेदारी ले।एक महिला सहकर्मी को 2017 में अश्लील मैसेज भेजने की क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जांच के बीच पेन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है।

वॉर्न का मानना है कि मौजूदा उपकप्तान कमिंस को एशेज श्रृंखला से पहले कप्तान बनाया जाना चाहिये।उन्होंने आस्ट्रेलिया के ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि पैट कमिंस को कप्तान बनाने का यह सही समय है। पेन के इस्तीफे से पहले ही मैने यह सोचा था ।’’कमिंस ने 2011 में आस्ट्रेलिया के लिये पहला टेस्ट खेला और अब तक 32 टेस्ट में 164 विकेट ले चुके हैं।

वॉर्न ने कहा ,‘‘ इस पोस्टर ब्वॉय से दुनिया भर में लोग प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं। पैट कमिंस को कप्तान बनाया जाना चाहिये। मैथ्यू वेड, जोश इंगलिस या एलेक्स कारी को पेन की जगह टेस्ट टीम में रखना चाहिये।’’उन्होंने कहा ,‘‘इंगलिस विकेटकीपर के रूप में मेरी पहली पसंद है। वह 360 डिग्री खिलाड़ी है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पिछले सत्र में तीन शतक बना चुका है। ’’

उन्होंने पेन के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि वह भी इंसान है और एक घटना के आधार पर उसका आकलन नहीं करना चाहिये।उन्होंने कहा ,‘‘ जो कुछ हुआ , वह दुखद है।मुझे उसके लिये और उसके परिवार के लिये बुरा लग रहा है। मैं इस घटना के आधार पर उसका आकलन नहीं करूंगा। सार्वजनिक जीवन में होने का यह मतलब नहीं कि वह गलती नहीं करेगा। खिलाड़ी भी इंसान है और उनके भी जज्बात होते हैं। टीका टिप्पणी करना बंद करें, यह हमारा काम नहीं है।’’

यह काफी चौंकाने वाला है कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान की दौड़ में सबसे आगे हैं। अमूमन एक गेंदबाज को कोई भी बोर्ड कप्तान नियुक्त करने में हिचकिचाता है। लेकिन अभी प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के आधार पर हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करें।

पैट कमिंस ने टेस्ट मैचों में गजब का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 21 की औसत से अब तक 164 विकेट चटकाए हैं। यही कारण है कि वह टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 रैंक के गेंदबाज है।

इस बीच, ऐसी भी अटकलें हैं कि राष्ट्रीय टीम के वरिष्ठ चयनकर्ता स्मिथ को कप्तान नियुक्त करने के पक्ष में हैं।
एसईएन डॉट कॉम डॉट एयू ने हेराल्ड सन के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में बताया, ‘‘यह समझा जाता है कि चयनकर्ता स्मिथ को कप्तान बनाने के पक्ष में है और उन्होंने इसकी मंजूरी के लिए बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा है।’

सैंड पेपर गेट के बाद स्टीव स्मिथ की छवि खराब हुई और ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बदलाव के दौर से गुजरना पड़ा। टिम पेन की कप्तानी छोड़ने के बाद अब उन पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ध्यान है।

उनको कप्तान बनाने से यह फायदा है कि स्टीव स्मिथ पहले भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं। उनके पास अनुभव तो है ही साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं अगर मौजूदा रैंकिंग को देखा जाए तो। स्टीव स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग पर नंबर 3 के बल्लेबाज हैं।

इसके अलावा 77 टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ अब तक 61 की औसत से 7540 रन बना चुके हैं। इसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
गौतम की कप्तान रहाणे पर गंभीर टिप्पणी, कहा भाग्यशाली है कि टीम का हिस्सा है