• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI office closed due to Corona virus, employees will work from home
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (18:33 IST)

कोरोना वायरस के कारण BCCI के कार्यालय बंद, घर से काम करेंगे कर्मचारी

Corona Virus
मुंबई। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने कार्यालयों को बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को घर पर काम करने के लिए कहा है। 
 
बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल का 13वां सत्र 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। इसके अलावा उसने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी स्थगित कर दी थी। बीसीआई ने कोरोना के कारण अपने सभी घरेलू टूर्नामेंटों को भी फिलहाल रोक दिया है। 
 
बीसीसीआई ने कहा, 'हमने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वानखेड़े स्टेडियम में स्थित मुख्यालय को कोरोना वायरस के कारण बंद किया जाना बेहतर रहेगा। इसलिए सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी जाती है। हालांकि अगर कोई कर्मचारी दफ्तर आना चाहता है तो वह आ सकता है।' 
 
इस बीच बेंग्लुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने भी अपने जोनल शिविरों को बंद कर दिया है। हालांकि यहां रिहैबिलिटेशन जारी है। इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों ने भी अपने शिविरों को स्थगित कर दिया है।
ये भी पढ़ें
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन खेलने गई साइना नेहवाल का खेल प्रशासकों पर बड़ा आरोप