मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Vaishnodevi Yatra stopped due to fear of corona virus, problems of devotees increased
Last Updated : बुधवार, 18 मार्च 2020 (17:59 IST)

कोरोना के डर से वैष्णोदेवी यात्रा बंद, श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ीं

कोरोना के डर से वैष्णोदेवी यात्रा बंद, श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ीं - Vaishnodevi Yatra stopped due to fear of corona virus, problems of devotees increased
जम्मू। माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड द्वारा अचानक वैष्णोदेवी की यात्रा को बंद कर दिए जाने की घोषणा से उन श्रद्धालुओं की दिक्कतें बढ़ गईं जो श्राइन बोर्ड के न्यौते पर ही पिछले कुछ दिनों से यात्रा में शिरकत करने कटड़ा पहुंच रहे थे। हालांकि आज सुबह प्रशासन द्वारा इंटर स्टेट यात्री बसों के परिचालन पर रोक लगाए जाने के फैसले ने भी उनकी मुसीबतें बढ़ा दीं, जबकि पहले से ही वे 2 दिनों से खाने की सामग्री को पाने के लिए मारामारी की हालत में थे क्योंकि प्रशासन ने रेस्तरां, ढाबे आदि 31 मार्च तक के लिए बंद करवा दिए थे।

कोरोना वायरस (Corona virus) का असर अब पूरी तरह से विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णोदेवी की यात्रा पर भी पड़ा है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने माता वैष्णोदेवी यात्रा तत्काल पूरी तरह से बंद कर दी है। माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए दोपहर करीब 2 बजे सभी यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिए।

यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर एकाएक बंद होने की वजह से माता के दर्शनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु काफी मायूस हुए। हालांकि सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक 8500 के करीब श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके थे। बोर्ड के अनुसार, जिन श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण करवा लिया है, वे यात्रा पर जा सकते हैं। बोर्ड ने जम्मू व कटड़ा में स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद करने के साथ ऑनलाइन सेवाएं भी फिलहाल बंद कर दी हैं। यात्रा को फिर से शुरू करने के आदेश जारी होने तक ये सेवाएं बंद ही रहेंगी।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर भी आज से प्रतिबंध लगा दिया गया है। नवरात्र के वक्त वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन के लिए 3 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में आते हैं। ऐसे में देशभर के यात्रियों के यहां आने की स्थितियों को देखते हुए एहतियात के तौर पर यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया गया है।

अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध : जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक ने ट्वीट किया कि श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा बुधवार से बंद की जाती है। जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर के जिला प्रशासन ने सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन को निलंबित कर दिया है और जम्मू में 2 बड़े पार्कों और पुंछ में सभी सार्वजनिक पार्कों को अगली सूचना तक बंद कर दिया है।