नीलामी से पहले BCCI ने बताया किन देशों के खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौदहवें सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को होगी। नीलामी में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ी पंजीकृत हुए थे। आठ फ्रैंचाइजी के शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की सूची जमा करने के बाद 292 खिलाड़ियों की अंतिम सूची तैयार की गयी थी जो नीलामी में उतरेंगे। इनमें से सिर्फ 61 खिलाड़ियो को ही फ्रैंचाइजी खरीद पाएगी।
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी आठों फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि बंगलादेश के खिलाड़ी इस बार आईपीएल के पूरे सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी संशय बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने 9-10 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए अपनी उपलब्धता की अभी तक पुष्टि नहीं की है।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो से 16 अप्रैल के बीच तीन एकदिवसीय और चार टी-20 मैच खेले जाने हैं। वहीं नौ या 10 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो सकता है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के उपलब्ध न होने से आईपीएल फ्रेंचाइजियां, खासतौर पर दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि इन दाेनों फ्रेंचाइजियों में कई दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी शामिल हैं।
मौजूदा समय में सात दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पांच आईपीएल फ्रेंचाइजी के प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में हैं, जिसमें रबादा और नाेर्त्जे (दिल्ली कैपिटल्स), फाफ डू प्लेसिस और लुंगी एनगिदी (चेन्नई सुपरकिंग्स), क्विंटन डी कॉक (मुंबई इंडियंस), एबी डिविलियर्स (रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु) और डेविड मिलर (राजस्थान रॉयल्स) शामिल हैं। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने इस सत्र के लिए रिटेन किया है।
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि यदि कोई बंगलादेशी खिलाड़ी आईपीएल के लिए चुना जाता है तो वह 19 मई के बाद से उपलब्ध नहीं रहेगा और अपने देश की सीरिज खेलने के लिए चला जाएगा। श्रीलंका के खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में भी पुष्टि नहीं हो पाई है। बंगलादेश के चार और श्रीलंका के नौ खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे, लेकिन इन देशों का कोई भी खिलाड़ी रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं है।
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पूरी तरह उपलब्ध रहने की पुष्टि की है और जो खिलाड़ी आईपीएल के लिए चुने जाएंगे उन्हें एक अप्रैल से एनओसी मिल जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी पूरी तरह उपलब्ध हैं, हालांकि दोनों देशों के बीच जून में सीरिज होनी है। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी टीमों को यह भी बताया है कि छह खिलाड़ी (सभी भारतीय) संदिग्ध एक्शन वाले हैं और इनमें से मुंबई के अरमान जाफर को गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया है।
टीमों के लिए शाकिब को खरीदना मुश्किल होगा, क्योंकि वह 19 मई के बाद से आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हाल ही में शाकिब अल हसन को पितृत्व अवकाश मिला है और वह वेस्टइंडीज से खेले गए दूसरे टेस्ट से ही बांग्लादेश टीम से अलग हो गए थे।(वार्ता)