मालामाल होंगे चयनकर्ता, बीसीसीआई देगा 20-20 लाख रुपए का इनाम
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला जीत के बाद सीनियर चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। इसके बाद वन-डे श्रृंखला में भी 2-1 से जीत दर्ज की।
बीसीसीआई ने कहा कि यह तय किया गया है कि पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20 लाख रुपए बोनस दिया जाएगा।
चयन समिति में अध्यक्ष एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी, जतिन परांजपे, गगन खोड़ा और संदीप सिंह हैं। प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने चयन समिति की तारीफ करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के प्रदर्शन से हम गौरवान्वित हैं।
हमने क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के लिए नकद पुरस्कार का ऐलान किया था और अब चयनकर्ताओं को भी बोनस देने का फैसला किया है।