• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Elena Svitolina, Alexander Zverev
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जनवरी 2019 (13:11 IST)

राओनिच से हारकर ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर, स्वितोलिना क्वार्टर फाइनल में

राओनिच से हारकर ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर, स्वितोलिना क्वार्टर फाइनल में - Elena Svitolina, Alexander Zverev
मेलबर्न। मिलोस राओनिच से हारकर अलेक्जेंडर ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गए जबकि अमेरिकी ओपन चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका और एलिना स्वितोलिना ने अंतिम आठ में जगह बना ली।
 
 
जर्मनी के चौथी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव को दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी कनाडा के राओनिच ने 6.1, 6.1, 7.6 से हराया। अब 16वीं वरीयता प्राप्त राओनिच का सामना क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच या फ्रांस के लुकास पाउले से होगा। 
 
महिला वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त ओसाका ने लाटविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा को 4.6, 6.3, 6.4 से हराया। अब अंतिम आठ में उसका सामना उक्रेन की स्वितोलिना से होगा जिसने अमेरिका की मेडिसन कीस को 6.2, 1.6, 6.1 से मात दी। 
 
वहीं रिकॉर्ड 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश में जुटी सेरेना विलियम्स का सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप से होगा जो मां बनने के बाद उनके लिए सबसे कठिन मुकाबला है। 
 
चेक गणराज्य की सातवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा ने लगातार तीसरे साल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उसने स्पेन की गार्बाइन मुगुरूजा को 6.3, 6.1 से हराया। अब उसका सामना हालेप या सेरेना से होगा।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : मध्यप्रदेश में 24 घंटे के बाद पड़ सकती है कड़ाके की ठंड, बारिश की भी संभावना