मेलबोर्न। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रविवार का दिन सनसनखेज परिणामों से भरपूर रहा और गत चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी जर्मनी की एंजेलिक केर्बर, छठी सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच और पूर्व चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा चौथे दौर में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए।
इन उलटफेरों के बीच विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने अपना विध्वंसक प्रदर्शन जारी रखते हुए चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को 6-0 6-1 7-6 से पीटकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दिन के सबसे सनसनखेज परिणाम में 14वीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्तेफानोस सितसिपास ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर को 3 घंटे 45 मिनट के संघर्ष में 6-7, 7-6, 7-5, 7-6 से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस हार के साथ फेडरर का ऑस्ट्रेलियन ओपन को रिकॉर्ड सातवीं बार जीतने का सपना टूट गया।
तीसरी सीड फेडरर ने पहले सेट का टाई ब्रेक 13-11 से जीता था। सितसिपास ने इसी सेट से अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। सितसिपास ने दूसरे सेट का टाई ब्रेक 7-3 से जीता और मैच में बराबरी कर ली। यूनानी खिलाड़ी ने तीसरा सेट 7-5 से जीतकर फेडरर पर दबाव बना दिया।
उन्होंने चौथे सेट का टाई ब्रेक 7-5 से जीतकर स्विस मास्टर को चौंका दिया। सितसिपास का क्वार्टर फाइनल में स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत से मुकाबला होगा। अगुत ने भी एक उलटफेर करते हुए छठी सीड सिलिच को तीन घंटे 58 मिनट में 6-7, 6-3, 6-2, 4-6, 6-4 से हराया।
दूसरी सीड नडाल ने चेक गणराज्य के बेर्दिच को दो घंटे पांच मिनट में 6-0 6-1 7-6 से हराया। नडाल ने इस टूर्नामेंट में 11वीं बार और कुल ग्रैंड स्लैम में 37वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में नडाल का मुकाबला अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो से होगा। तियाफो ने प्री-क्वार्टर फाइनल में 20 वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को तीन घंटे 39 मिनट में 7-5 7-6 6-7 7-5 से हराया।
इस बीच महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 2008 की चैम्पियन शारापोवा को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया और पिछले 10 वर्षों में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ी बन गईं। शारापोवा के साथ दूसरी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर भी उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं।
2016 की चैम्पियन, दूसरी वरीयता प्राप्त और दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी केर्बर को 35वीं रैंक वाली अमेरिकी की डैनिएल कोलिंस ने बाहर कर दिया। कोलिंस ने यह मुकाबला मात्र 56 मिनट में 6-0, 6-2 से अपने नाम किया।
बार्टी ने मारिया शारापोवा को प्री-क्वार्टर फाइनल में दो घंटे 22 मिनट में 4-6 6-1 6-4 से हराया। इस जीत के साथ बार्टी पिछले 10 साल में इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला बन गईं। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल है। पिछली बार 2009 में ऑस्ट्रेलिया की जेलेना डोकिच इस दौर तक पहुंची थीं।
एक अन्य राउंड 16 मैच में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने अमांडा अनिसिमोवा को मात्र 59 मिनट में 6-2, 6-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में क्वितोवा का मुकाबला अब बार्टी से होगा। बार्टी विश्व रैंकिंग में 15वें और क्वितोवा छठे स्थान पर है।
(Photo courtesy : AustralianOpen Twitter)