सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australian Open Tennis
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (15:51 IST)

स्टीपास और कोलिंस ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजेता बनने से 2 कदम दूर

स्टीपास और कोलिंस ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजेता बनने से 2 कदम दूर - Australian Open Tennis
मेलबोर्न। यूनान के ‘जाइंट किलर’ स्टेफानो स्टीपास ने स्पेन के राबर्टो बातिस्ता को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रोजर फेडरर को हराने वाले स्टीपास ने तीन घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 7-5, 4-6, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। 
 
वहीं महिला वर्ग में अमेरिका की 44वीं रैंकिंग वाली डेनियेले कोलिंस ने रूस की अनास्तासिया पी को 2-6, 7-5, 6-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। अब उसका सामना चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा या 15वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया की एश बार्टी से होगा। 
 
अमेरिका में ज्यादातर कॉलेज स्तर पर ही खेलने वाली कोलिंस ने चौथे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर को हराकर उलटफेर किया था। 
ये भी पढ़ें
मालामाल होंगे चयनकर्ता, बीसीसीआई देगा 20-20 लाख रुपए का इनाम