मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh stuns world cricket by taking an unassailable lead over champs England
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 मार्च 2023 (12:06 IST)

विश्व विजेता इंग्लैंड को T20I सीरीज में पटखनी देकर बांग्लादेश ने मचाई क्रिकेट जगत में सनसनी

विश्व विजेता इंग्लैंड को T20I सीरीज में पटखनी देकर बांग्लादेश ने मचाई क्रिकेट जगत में सनसनी - Bangladesh stuns world cricket by taking an unassailable lead over champs England
ढाका: मेहदी हसन मिराज़ (12/4) की शानदार गेंदबाजी और नजमुल हसन शांतो (47 गेंद, 46 रन) की धैर्यवान बल्लेबाजी की बदौलत बंगलादेश ने रविवार को रोमांचक दूसरे टी20 में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
 
इंग्लैंड ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बंगलादेश के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।
 
बंगलादेश की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मिराज़ ने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर चार विकेट लिये। इसके अलावा तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और हसन महमूद को एक-एक सफलता हासिल हुई।
 
सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 19 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई मगर मिराज़ की फिरकी में फंसकर अन्य इंग्लिश बल्लेबाज असफल हो गये। बेन डकेट ने 28 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर टीम को ऑलआउट होने से पहले 117 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (13/3) की शानदार गेंदबाजी के सहारे इस छोटे स्कोर का शानदार तरीके से रक्षण करते हुए बंगलादेश के छह विकेट गिरा दिये। शांतो ने हालांकि संकटमोचक की भूमिका निभाई और 46 रन की नाबाद पारी खेलकर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।
 
शांतो ने अपनी 47 गेंद की पारी में मात्र तीन चौके जड़े। उनका साथ देते तौहीद हृदोय ने 17 (18) जबकि मिराज़ ने 20 (16) रन का योगदान दिया।टी20 सीरीज अपनी मुट्ठी में करने के बाद अब बंगलादेश तीसरे मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड का सामना करेगा।
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद टेस्ट खत्म होने से पहले WTC फाइनल में पहुंचा भारत