गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh concedes ODI series defeat against West Indies
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (15:19 IST)

10 साल में पहली बार बांग्लादेश हारा इस टीम से वनडे सीरीज जो विश्वकप के लिए नहीं कर पाई थी क्वालिफाई

वेस्टइंडीज ने 10 साल में पहली बार बांग्लादेश से वनडे श्रृंखला जीती

10 साल में पहली बार बांग्लादेश हारा इस टीम से वनडे सीरीज जो विश्वकप के लिए नहीं कर पाई थी क्वालिफाई - Bangladesh concedes ODI series defeat against West Indies
BANvsWIजेडेन सील्स (चार विकेट) के बाद ब्रैंडन किंग (89),एविन लुइस (49) और केसी कार्टी (45) रनों शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बंगलादेश को सात विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और एविन लुइस की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 109 रन जोड़े। 21वें ओवर में रिशाद हुसैन ने एविन लुइस (49) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट ब्रैंडन किंग (89) के रूप में गिरा। उन्हें 29वें ओवर में नाहिद राणा ने बोल्ड आउट किया। 197 के स्कोर पर केसी कार्टी (45) वेस्टइंडीज की ओर से आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। कप्तान शे होप (नाबाद17) और शरफेन रदरफोर्ड (नाबाद 24)ने 36.5 ओवर में तीन विकेट पर 230 रन बनाकर बंगलादेश पर सात विकेट से जीत दर्ज की।

बंगलादेश की ओर से नाहिद राणा, रिशाद हुसैन और अफिफ हुसैन ध्रुबो ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।


इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की टीम ने महमुदउल्लाह (62),तंजिद हसन (46), तनजीम हसन साकिब (45), अफिफहुसैन ध्रुबो (24) और शोरिफुल इस्लाम (15) रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश की पूरी टीम 45.5 ओवर में 227 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्स ने चार विकेट लिये। गुडाकेश मोती को दो विकेट मिले। मार्किनो मिंडले, रोमारियो शेफर्ड, जस्टिन ग्रीव्स और रॉस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद को रोमांचक मुकाबले में विश्व नंबर वन जोड़ी से मिली हार