• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ban on playing PPL songs in Virat Kohli restaurant, notice by delhi highcourt
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (13:18 IST)

विराट कोहली के रेस्टोरेंट को दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, किया था कॉपीराइट उलंघन

विराट कोहली के रेस्टोरेंट को दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, किया था कॉपीराइट उलंघन - Ban on playing PPL songs in Virat Kohli restaurant, notice by delhi highcourt
Ban on playing PPL songs in Kohli's restaurant : दिल्ली हाईकोर्ट ने विराट कोहली के स्वामित्व वाले रेस्टोरेंट वन8 कम्यून (One8 Commune) को बिना लाइसेंस के पीपीएल (Phonographic Performance Limited) के कॉपीराइट गाने बजाने पर रोक लगा दी है। उनका यह रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के PPL के कॉपीराइट वाले गाने बजा रहा था।

जस्टिस श्री सी हरि शंकर ने कहा कि आदेश सुनवाई की अगली तारीख तक लागू रहेगा और वन8 कम्यून बिना लाइसेंस प्राप्त किए पीपीएल के गाने नहीं बजा सकता। PPL ने विराट के मालिकाना हक़ वाले रेस्टोरेंट पर कॉपीराइट का उलंघन करने का आरोप लगाया है।

आदेश में कहा गया है कि वन8 कम्यून बिना किसी कॉपीराइट लाइसेंस के अपने रेस्तरां/कैफे में अपने गाने बजा रहा था और इस संबंध में उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया गया था। हालांकि वन8 कम्यून ने कभी भी कानूनी नोटिस की शर्तों का पालन नहीं किया। वन8 कम्यून के वकील साहिल सोलंकी ने कोर्ट आश्वासन दिया है कि वे बिना लइसेंस के PPL के गाने नहीं चलाएंगे।  
PPL (फ़ोनोग्राफ़िक परफॉर्मेंस लिमिटेड) एक संगठन है जो संगीत के उपयोग में अधिकारों के विभिन्न सेटों का लाइसेंस देता है। पीपीएल रिकॉर्ड कंपनियों और कलाकारों की ओर से सार्वजनिक रूप से बजाए जाने, रेडियो या टीवी पर प्रसारित होने या इंटरनेट पर उपयोग किए जाने वाले रिकॉर्ड किए गए संगीत के उपयोग का लाइसेंस देता है।
ये भी पढ़ें
मैन ऑफ द सीरीज और मैच रहे सूर्या के तौर पर मिल गया नया कप्तान