• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bad Farm, World Cup, Cricket Tournament, Jimmy Neesham
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (15:22 IST)

खराब फॉर्म और चोटों के कारण क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था : नीशम

खराब फॉर्म और चोटों के कारण क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था : नीशम - Bad Farm, World Cup, Cricket Tournament, Jimmy Neesham
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशाम ने कहा कि आगामी विश्व कप के लिए टीम में चुना जाना उन्हें सपने जैसा लग रहा है क्योंकि 18 महीने पहले खराब फॉर्म और चोटों के कारण वह क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके थे और उन्हें मनोवैज्ञानिक से सलाह लेनी पड़ी थी। 
 
न्यूजीलैंड के लिए 12 टेस्ट, 49 वनडे और 15 टी-20 मैच खेल चुके नीशाम को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। 
 
नीशाम को 2015 विश्व कप टीम में नहीं चुना गया और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। खराब फॉर्म और चोटों से जूझ रहे नीशाम ने कहा कि उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेटर संघ के सीईओ हीथ मिल्स से बात करके संन्यास की इच्छा जताई थी। 
 
उन्होंने कहा, मैं संन्यास लेने के करीब पहुंच गया था। मैने हीथ मिल्स को फोन करके कहा कि मैं संन्यास लेना चाहता हूं। उन्होंने मुझे कहा कि छोटा ब्रेक ले लो और तीन चार सप्ताह बाद लौट आना। 
 
नीशाम ने कहा, उसके बाद मैने वापसी की कोशिश की और अब टीम में हूं जो सपने जैसा लगता है। उन्होंने कहा, मैने एक मनोवैज्ञानिक से भी सलाह ली जो काफी मददगार साबित हुई। चार या पांच सत्र में ही मुझे फर्क महसूस होने लगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : मुंबई के गेंदबाजों के सामने चुनौती बेयरस्टो के बल्ले पर अंकुश लगाने की