• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019, Jason Behrndorf
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (20:40 IST)

बेहरनडोर्फ को भरोसा, आईपीएल के प्रदर्शन से खुलेगा विश्व कप टीम का दरवाजा

बेहरनडोर्फ को भरोसा, आईपीएल के प्रदर्शन से खुलेगा विश्व कप टीम का दरवाजा - IPL 2019, Jason Behrndorf
मुंबई। मुंबई इंडियन्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ को लगता है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। 
न्यू साउथ वेल्स के 28 वर्षीय गेंदबाज ने बुधवार को आईपीएल में प्रभावशाली शुरुआत की तथा चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज अम्बाती रायुडू और वनडाउन सुरेश रैना को आउट किया। उन्होंने 22 रन देकर दो विकेट लिए। 
 
बेहरनडोर्फ ने कहा, यहां अच्छे प्रदर्शन से वास्तव में मुझे मदद मिल सकती है। मेरा सबसे मजबूत पक्ष नई गेंद को स्विंग कराना और कुछ  विकेट लेना है, इसलिए ऐसा करने में सक्षम होना और चयनकर्ताओं के दिमाग में यह बात रखना कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, मेरे लिए अच्छा है। उम्मीद है कि इससे मैं दावेदार बना रहूंगा। 
 
उन्हें उम्मीद है कि बाएं हाथ के सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में जगह मिलने में दिक्कत नहीं होगी। चयनसमिति दो सप्ताह में टीम का चयन कर सकती है। 
 
बेहरनडोर्फ ने कहा, ऐसा हो सकता है। टीम में बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाजों को रखने में कुछ भी गलत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व में ऐसा बहुत अधिक बार नहीं किया लेकिन मुझे इसका कोई कारण नजर नहीं आता जिससे हम ऐसा नहीं कर सकते। मिशेल डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करता है। वह बीच के ओवरों और शुरू में भी गेंदबाजी कर सकता है। अगर हम दोनों एक साथ टीम में चुने जाते हैं तो हम अलग - अलग भूमिकाएं निभा सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैं शुरू में गेंदबाजी कर सकता हूं और मिशेल बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में जिम्मेदारी संभाल सकता है। यह काफी रोमांचक होगा। 
ये भी पढ़ें
जिदान की रीयाल मैड्रिड को मिली वेलेंसिया के हाथों हार