मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pele, Football,
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (18:20 IST)

पेरिस अस्पताल में भर्ती फुटबॉल के बादशाह पेले की हालत पहले से बेहतर

पेरिस अस्पताल में भर्ती फुटबॉल के बादशाह पेले की हालत पहले से बेहतर - Pele, Football,
पेरिस। फुटबॉल दिग्गज पेले को पेशाब में संक्रमण के कारण ऐहतियात के तौर पर बुधवार को पेरिस अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब वह बेहतर स्थिति में हैं। 
 
पेले के प्रवक्ता और अन्य सूत्रों ने बताया कि तीन बार के विश्व कप विजेता 78 वर्षीय ब्राजीली दिग्गज ने स्वदेश से यहां की लंबी उड़ान से  पहले एंटीबायोटिक दवाईयां ली थी। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि संक्रमण अब नियंत्रण में है और पेले को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। विश्व कप 1958, 1962 और 1970 के विजेता पेले एक प्रचार कार्यक्रम के लिए पेरिस आए हुए हैं।