शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam falters again on Highway track against England in Multan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (18:13 IST)

पाक पारी में 3 शतक, पर नसीम शाह से भी कम रन बनाए बाबर आजम ने

Babar Azam_Pakistan
ENGvsPAK पाकिस्तान ने मंगलवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आगा सलामन (नाबाद 104)की शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 556 रन स्कोर खड़ा किया है।

पाकिस्तान ने कल के चार विकेट पर 328 रन से आगे खेले हुए सुबह के 60 रन जोड़े थे कि बाइडन कार्स ने नसीम शाह (33) को आउट कर इंग्लैंड को पांचवीं सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (शून्य) को जैक लीच ने पवेलियन भेज दिया। शतक की ओर बढ़ रहे साउद शकील (82) को शोएब बशीर ने रूट के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद आमेर जमाल (सात) रन बनाकर आउट हुये।

भोजनकाल के बाद 515 में 41 रन और जोड़ कर पाकिस्तान ने अपने दोनों विकेट गवां दिये और उसकी पहली पारी 556 रन पर समाप्त हुई। जैक लीच ने शाहीन शाह अफरीदी (26) को बोल्ड कर इंग्लैंड को नौवीं सफलता दिलाई। इस दौरान आगा सलमान ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिये। सलमान ने अपनी (नाबाद 104) रनों की शतकीय पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये। इसके बाद जो रूट ने अबरार अहमद को आउट कर पाकिस्तान की पारी का अंत कर दिया। पाकिस्तान ने 149 ओवर में 556 रन बनाये।
ENGvsPAK
इससे पहले कल पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में गस ऐटकिंसन ने सैम अयूब (चार) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शान मसूद के शानदार (151) और अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतक जड़ते हुए पहले दिन चार विकेट पर 328 रन बनाये थे। 60वें ओवर में गस ऐटकिंसन ने अब्दुल्लाह शफीक (102) काे आउट कर दूसरे विकेट के लिये हुई 253 रनों साझेदारी को तोड़ा।

64वें ओवर में जैक लीच ने शान मसूद (151) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। बतौर कप्तान शान मसूद ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक था। खिलाड़ी के रूप में यह उनका 5वां टेस्ट शतक है। दूसरी तरफ अब्दुल्ला शफीक ने 184 गेंदों में (102) बनाये। इसके बाद बाबर आजम (30) को वोक्स ने पगबाधा आउट कर दिया।


इंग्लैंड की ओर जैक लीच को तीन विकेट मिले। गस ऐटकिंसन और बाइडन कार्स दो-दो विकेट लिये। क्रिस वोक्स और शोएब बशीर को एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की कल की पारी को समाहित करते हुए स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

पाकिस्तान पहली पारी..

बल्लेबाज.........................................................रन
अब्दुल्लाह शफीक कैच पोप बोल्ड ऐटकिंसन..........102
सईम अयूब कैच स्मिथ बोल्ड ऐटकिंसन..................04
शान मसूद कैच आउट लीच................................151
बाबर आजम पगबाधा वोक्स.................................30
सऊद शकील कैच रुट बोल्ड बशीर.......................82
नसीम शाह कैच ब्रूक बोल्ड कार्स..........................33
मोहम्मद रिजवान कैच वोक्स बोल्ड लीच...............00
आगा सलमान नाबाद.......................................104
आमेर जमान पगबाधा कार्स................................07
शाहीन शाह अफरीदी बोल्ड लीच.........................26
अबरार अहमद कैच डकेट बोल्ड रूट...................03

अतिरिक्त.........................................14

कुल 149 ओवर में 556 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-8, 2-261, 3-263, 4-324, 5-388, 6-393, 7-450, 8-464, 9-549, 10-556

इंग्लैंड गेंदबाजी..

गेंदबाज...........ओवर..मेडन...रन..विकेट
क्रिस वोक्स.......23.......5....69....1
गस ऐटकिंसन....25.......5....99....2
ब्राइडन कार्स.....22.......3.....74....2
शोएब बशीर......32.......3....124...1
जैक लीच..........40......5....160...3
जो रूट..............7.......0....25.....1

ये भी पढ़ें
दिल्ली में ही भारत से एकमात्र मैच जीता है बांग्लादेश, क्या आज भी होगी किस्मत मेहरबान?