शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Axar patel has dream start in his test career
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (23:36 IST)

4 पारियों में 3 बार निकाले 5 या 5 से ज्यादा विकेट, अक्षर ने की टेस्ट करियर की सुनहरी शुरुआत

4 पारियों में 3 बार निकाले 5 या 5 से ज्यादा विकेट, अक्षर ने की टेस्ट करियर की सुनहरी शुरुआत - Axar patel has dream start in his test career
चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट में अक्षर पटेल घुटने के दर्द से बाहर बैठ गए थे और टीम इंडिया यह मैच 227 रनों से हार गई थी। दरअसल इस मैच तक भारत और इंग्लैंड में जो अंतर था वह बस एक अक्षर का ही था। क्योंकि इसके बाद तो 500 रन जड़ने वाली इंग्लैंड 200 तक का आंकडा पार नहीं कर पायी।
 
दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल को टेस्ट कैप मिली और वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 302 वें खिलाड़ी बन गए। इसके बाद उन्होनें पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारत के लिए पहले टेस्ट में हौवा बने और फैब फोर का हिस्सा रहे जो रूट का विकेट लेकर उन्होंने अपने टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ही पारियों में अक्षर ने जो रूट को पवैलियन की राह दिखाई। उन्हें जो रूट का विकेट लंबे समय तक याद रहने वाला है क्योंकि पहले टेस्ट में वह दोहरा शतक जड़ चुके थे। 
 
अक्षर पटेल ने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले भारत के छठे भारतीय स्पिनर और नौवें गेंदबाज बन गए । पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 60 रन पर पांच विकेट चटकाए।
 
चेन्नई के बाद अहमदाबाद में तो वह और ज्यादा खतरनाक हो गए। तीसरे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने 21.4 ओवर में 38 रन देकर अक्षर ने 6 विकेट लिए, वहीं दूसरे दिन 15 ओवर डाल कर 32 रन देकर 5 विकेट लिए।
 
4 पारियों में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में छठवें स्थान पर
अपने दमदार प्रदर्शन के बाद अक्षर पटेल 4 पारियों में 18 विकेट झटककर पहली 4 पारियों में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठवें स्थान पर हैं।इस लिस्ट में पहला नाम भी एक भारतीय स्पिनर का है, जिनका नाम है नरेंद्र हिरवानी। हिरवानी ने 4 पारियों में 24 विकेट निकाले हैं। 
 
गुलाबी गेंद से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
गुलाबी गेंद से अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 62 रन देकर दोनो पारियां मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे। अक्षर ने मैच में सिर्फ 70 रन देकर 11 विकेट लिए। 
 
2 टेस्ट में 3 बार 5 विकेट झटके 
अभी अक्षर ने सिर्फ दो ही टेस्ट खेले हैं और 18 विकेट चटका डाले। अपने पहले दो टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा भी अक्षर पटेल ने किया। अगर चौथे टेस्ट में भी उन्होंने यह ही प्रदर्शन किया तो फिर उनका अगला लक्ष्य भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने का होगा। (वेबदुनिया डेस्क) 
 
 
ये भी पढ़ें
RCB के पडिकल और MI के पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़े शतक