शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Krunal Pandya and Devdutt Padikal shine in Vijay Hazare Trophy
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (00:23 IST)

RCB के पडिकल और MI के पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़े शतक

RCB के पडिकल और MI के पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़े शतक - Krunal Pandya and Devdutt Padikal shine in Vijay Hazare Trophy
बेंगलुुरु:सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (126) के नाबाद शतक की बदौलत कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में शुक्रवार को केरल को नौ विकेट से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की। मध्यक्रम के बल्लेबाजों वत्सल गोविंद (95), सचिन बेबी (54) और अजहरुद्दीन (59 नाबाद) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत केरल ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में पाडिकल ने नाबाद 126 रनों की पारी खेली और कर्णाटक ने 45.1 ओवर में 279 रन बना कर नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली। जीत में कप्तान रविकुमार समर्थ की 62 और कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ की नाबाद 86 रन की पारी भी अहम रही। कर्नाटक की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शानदारगेंदबाजी की।
 
पाडिकल ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए, जबकि कृष्णमूर्ति ने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। मिथुन ने 10 ओवर में 55 रन देकर पांच विकेट चटकाए। तीसरी जीत के साथ कर्नाटक 12 अंकों के साथ अपने ग्रुप की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि शीर्ष पर बैठा केरल हार के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
 
शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात की लगातार चौथी जीत
 
शानदारी गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने एलीट ग्रुप ए मैच में हैदराबाद को 12 रन से हरा कर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। मध्यक्रम के बल्लेबाज हेत पटेल (67) और करन पटेल (78) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात ने 50 ओवर में 222 रन बनाए। कम रनों के लक्ष्य काे डिफेंड करने उतरे गुजरात के गेंदबाजों ने सटीक और कसी हुई गेंदबाजी कर हैदराबाद को 48 ओवर में 210 रन पर आलआउट कर दिया।
 
हैदरबाद की तरफ से कप्तान तन्मय अग्रवाल (54) और बवांका संदीप (54) ने अर्धशतक बनाया। इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है, जबकि हैदराबाद दूसरी हार के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।
 
रजत पाटीदार के आतिशी शतक से मध्य प्रदेश को चार अंक
 
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार (102) के आतिशी शतक की बदौलत मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश पर एलीट ग्रुप बी मैच में 98 रन सेहराकर एकतरफा जीत दर्ज के साथ महत्वपूर्ण चार अंक प्राप्त किए। पाटीदार के शतक से मध्य प्रदेश ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 316 रन बनाए। जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम 42.3 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई।
 
पाटीदार ने आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 61 गेंदों पर 102 रनों की आतिशी पारी खेली। शुभम शर्मा ने 78 रन की पारी खेल उनका साथ दिया। दोनों के बीच 100 से भी ज्यादा रन की साझेदारी हुई।
 
कार्तिक-अंकित की साझेदारी ने ओडिशा को दिलाई पहली जीत
मध्यक्रम के बल्लेबाज कार्तिक बिसवाल और अंकित यादव की नाबाद 87 रनों की साझेदारी ने ओडिशा को एलीट ग्रुप सी मुकाबले में बिहार के खिलाफ सात विकेट से टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। ओपनरों कप्तान शांतनु मिश्रा (76) और संदीप पटनायक (64) ने भी शानदार अर्ध शतकीय पारी खेली। बिहार ने 50 ओवर में सात विकेट पर 255 रन बनाए। जवाब में ओडिशा ने 48.1 ओवर में तीन विकेट पर 258 रन बना कर जीत हासिल की। बिहार की यह लगातार चौथी हार है।
 
गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु जीता
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु ने झारखंड को एलीट ग्रुप सी मुकाबले में 67 रन से हरा दिया। तमिलनाडु ने 50 ओवर में सात विकेट पर 266 रन बनाए, जबकि झारखंड की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 199 रन ही बना पाई। तमिलनाडु की तरफ से बाबा अपराजित ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। वहीं मणिमरण सिद्धार्थ सबसे अधिक तीन विकेट लिए। बाबा अपराजित और आर सिलंबरासन को दो-दो और रविश्रीनिवासन साई किशोर को एक विकेट मिला।
 
प्रभसिमरन के आतिशी शतक की बदौलत पंजाब की शानदार जीत
सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (167) के आतिशी शतक की बदौलत पंजाब ने विदर्भ पर एलीट ग्रुप बी मैच में चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। विदर्भ ने कप्तान फैज फजल (101) के शतक की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट 290 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब ने प्रभसिमरन की 167 रनों की तूफानी पारी के बलबूते 47.5 ओवर में छह विकेट 294 बना कर जीत हासिल की। प्रभसिमरन ने अपनी पारी में 13 चौके और नौ छक्के जड़े। उन्होंने 46.4 ओवर तक बल्लेबाजी की और टीम की जीत सुनिश्चित की।
 
कुणाल पांड्या की नाबाद शतकीय पारी से जीता बड़ौदा
कप्तान कुणाल पांड्या (133) की नाबाद आतिशी शतकीय पारी की बदौलत बड़ौदा ने एलीट ग्रुप ए के बड़े स्कोर वाले मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 13 रन से परास्त कर दिया। कुणाल के शतक के सहारे बड़ौदा ने 50 ओवर में छह विकेट पर 332 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने बड़ी खूबसूरती से लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वह 50 ओवर में नौ विकेट पर 319 ही बना पाई। कुणाल ने अपनी पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाए। बड़ौदा की यह लगातार चौथी जीत है।
 
लक्ष्य गर्ग की गेंदबाजी की बदौलत गोवा को मिली पहली जीत
तेज गेंदबाज लक्ष्य गर्ग (5/42) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गोवा ने त्रिपुरा को एलीट ग्रुप ए मुकाबले में तीन विकेट से हरा कर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। गर्ग की पांच विकेटों की बदौलत त्रिपुरा की टीम 50 ओवर में 216 रन बना कर ऑलआउट हो गई। जवाब में गोवा ने 45.3 ओवर में सात विकेट 217 रन बना कर जीत हासिल की। गोवा की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एकनाथ केरकर ने 92 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और छक्का लगाया। त्रिपुरा की यह चौथी हार है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
लोगों ने ट्वीट को जोड़ा किसान आंदोलन से तो यह कहा आर. अश्विन ने