• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw scores highest score of vijay hazare trophy
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (15:34 IST)

पृथ्वी शॉ ने बनाया विजय हजारे ट्रॉफी का सर्वाधिक स्कोर, 227 रन बनाकर रहे नाबाद

पृथ्वी शॉ ने बनाया विजय हजारे ट्रॉफी का सर्वाधिक स्कोर, 227 रन बनाकर रहे नाबाद - Prithvi Shaw scores highest score of vijay hazare trophy
जयपुर:पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिनके 152 गेंद में नाबाद 227 रन की मदद से मुंबई ने पुडुच्चेरी के खिलाफ एलीट ग्रुप डी के मैच में चार विकेट पर 457 रन बनाये।
 
भारत के लिये पांच टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके साव ने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाये थे।
 
लिस्ट ए क्रिकेट में शॉ का यह पहला दोहरा शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 32 चौके और पांच छक्के जड़े। वह लिस्ट ए में दोहरा शतक जमाने वाले आठवें भारतीय बन गए।
 
विजय हजारे ट्रॉफी में यह चौथा दोहरा शतक था। यह टूर्नामेंट में साव का दूसरा शतक भी है जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 105 रन बनाये थे। लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अली ब्राउन के नाम है जिन्होंने 268 रन बनाये थे।
 
मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजने का पुडुच्चेरी का फैसला गलत साबित हुआ। शॉ के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 58 गेंद में 133 रन बना डाले। आदित्य तारे ने सात चौकों की मदद से 56 रन बनाये और दूसरे विकेट के लिये 153 रन जोड़े। यादव ने अपनी पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाये और तीसरे विकेट के लिये 201 रन की साझेदारी की।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जो रूट ने टीम इंडिया की उखाड़ी जड़, 145 पर सिमटी भारतीय पारी