• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England sets 49 runs to win for india
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (10:38 IST)

स्पिन गेंदबाजी का एक भी 'अक्षर' नहीं पढ़ पाई इंग्लैंड, 81 पर सिमटकर भारत को जीत के लिए दिया 49 रनों का लक्ष्य

स्पिन गेंदबाजी का एक भी 'अक्षर' नहीं पढ़ पाई इंग्लैंड, 81 पर सिमटकर भारत को जीत के लिए दिया 49 रनों का लक्ष्य - England sets 49 runs to win for india
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जो आज सुबह जो रूट और जैक लीच ने भारतीय बल्लेबाजों के साथ किया वह दूसरे सत्र में अक्षर पटेल और आर अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ किया। 30.4 ओवरो में इंग्लैंड की पूरी टीम 81 रनों पर ऑल आउट हो गई।
 
अक्षर पटेल ने 15 ओवर डाल कर 32 रन देकर 5 विकेट लिए। आर अश्विन ने 15 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकटों का आंकड़ा भी पूरा किया। आखिरी विकेट वाशिंगटन सुंदर ने निकाला।
 
भारतीय टीम को 145 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए। जैक क्राउली और जॉनी बेरेस्टो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अक्षर ने दोनों की गिल्लियां उड़ा दी। 
 
तीसरा विकेट ने भी अक्षर ने ही लिया , उन्होंने हाथ खोलने की कोशिश कर रहे सिबली को पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। बेन स्टोक्स और जो रूट ने संतुलन बनाकर खेलना शुरु किया। 
 
तभी आर अश्विन ने स्टोक्स को पगबाधा आउट कर दिया। स्टोक्स ने सर्वाधिक 34 गेंद में 3 चौके की मदद से 25 रन बनाए।जो रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड ताश के पत्तों की तरह ढह गई और मात्र 81 रन बना पाई। बेन स्टोक्स, जो रूट और ऑली पोप के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक नहीं पहुंच पाया और 4 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। 
 
भारत को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 49 रनों की जरुरत है और दूसरे दिन के अंतिम सेशन में ही भारत को जीत की उम्मीद है। (वेबदुनिया डेस्क)