शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. axar patel and shardul ruled out of asia cup 2018
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (15:23 IST)

पांड्या के बाद ये दो खिलाड़ी भी हुए टीम से बाहर, इन क्रिकेटरों को मिलेगा मौका

पांड्या के बाद ये दो खिलाड़ी भी हुए टीम से बाहर, इन क्रिकेटरों को मिलेगा मौका - axar patel and shardul ruled out of asia cup 2018
दुबई। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या एशिया कप से बाहर हो चुके हैं और अब शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने ट्विटर पर दी है।
 
 
भारतीय टीम के एशिया कप स्क्वॉड में तीन बड़े बदलाव हुए। हार्दिक पांड्या की जगह दीपक चाहर को दुबई भेजा गया है। वहीं, लेग स्पिनर अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दिया गया है। अक्षर को अंगूठे में चोट लगी है।
 
शार्दुल ठाकुर ने हांगकांग के खिलाफ पहला मैच खेला था। मैच के बाद उन्होंने राइट हिप और ग्रोइन इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के कमर में चोट लग गई थी और वहीं अक्षर पटेल के बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी है।
 
भारत ने एशिया कप में अपने पहले दो मैच जीत लिए हैं। सुपर-4 में भारत को शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है, जबकि रविवार को भारत का मुकाबला एक फिर पाकिस्तान से होगा।
ये भी पढ़ें
कभी नंगे पैर दौड़ने वाली एथलीट हिमा दास के नाम पर एडिडास ने लांच किया जूता, नाम रखा हिमाडास