मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Addidas ropes in Hima das
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (15:33 IST)

कभी नंगे पैर दौड़ने वाली एथलीट हिमा दास के नाम पर एडिडास ने लांच किया जूता, नाम रखा हिमाडास

कभी नंगे पैर दौड़ने वाली एथलीट हिमा दास के नाम पर एडिडास ने लांच किया जूता, नाम रखा हिमाडास - Addidas ropes in Hima das
नई दिल्ली। जर्मन स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास की भारतीय शाखा ने न केवल भारतीय एथलीट हिमा दास को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है बल्कि उनके दोनों पैरों के लिए एक जूता भी बनाया है जिसमें वह 12 उंगलिया डाल सकती हैं। हिमा दास जल्द ही एडिडास के मल्टीमीडिया विज्ञापन में दिखेंगी जिसमें वह देश के अन्य एथलीट्स को जीतने के लिए प्रेरित करेंगी।
गौरतलब है कि भारत की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास ने इतिहास रचते हुए फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में आयोजित IAAF विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप (IAAF World U20 Championships) की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। हिमा ने इस दौड़ को 51.46 सेकंड में खत्म कर गोल्ड अपने नाम किया था।
 
इस रिकॉर्ड दौड़ के बाद हिमा विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई। इससे पहले भारत के किसी भी जूनियर या सीनियर महिला या पुरुष खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड नहीं जीता था।
 
हिमा दास असम के नगांव जिले के धिंग गांव की रहने वाली हैं। 18 साल की हिमा एक साधारण किसान परिवार से आती है। पिता चावल की खेती करते हैं और वह परिवार के 6 बच्चों में सबसे छोटी है।
ये भी पढ़ें
एशिया कप : बांग्लादेश के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा भारत