सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hima Das, Farrata Runi, IAAF Continental Cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (20:11 IST)

आईएएएफ कॉन्टिनेंटल कप में भाग नहीं लेंगी हिमा दास

आईएएएफ कॉन्टिनेंटल कप में भाग नहीं लेंगी हिमा दास - Hima Das, Farrata Runi, IAAF Continental Cup
नई दिल्ली। फर्राटा धाविका हिमा दास आईएएएफ कॉन्टिनेंटल कप से हट गई हैं, क्योंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्हें विश्राम देना चाहता है। कॉन्टिनेंटल कप शनिवार से चेक गणराज्य में आयोजित किया जाएगा।
 
 
हिमा पहले भारत की 7 सदस्यीय टीम में शामिल थीं जिसे 8 और 9 सितंबर को ओस्ट्रावा में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेना था। अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की एन्नेलीज रूबी एशिया-पैसेफिक से दूसरी धाविका के रूप में चैंपियनशिप में भाग लेगी।
 
नीरज चोपड़ा (पुरुष भाला फेंक), अरपिंदर सिंह (पुरुषों की त्रिकूद), मोहम्मद अनस (पुरुषों की 400 मीटर दौड़), जिन्सन जॉनसन (पुरुषों की 800 मीटर दौड़), सुधा सिंह (महिलाओं की 3,000 मीटर स्टीपलचेज) और पीयू चित्रा (महिलाओं की 1,500 मीटर) कॉन्टिनेंटल कप में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व कप में नए कलेवर में उतरेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम