• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian all-rounder supported the use of small and light balls in women's cricket
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (17:26 IST)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने महिला क्रिकेट में छोटी और हल्की गेंद के उपयोग का समर्थन किया

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने महिला क्रिकेट में छोटी और हल्की गेंद के उपयोग का समर्थन किया - Australian all-rounder supported the use of small and light balls in women's cricket
मेलबर्न। विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर निकोला कैरी ने शुक्रवार को महिला क्रिकेट में छोटी और हल्की गेंद को उपयोग करने की अपील का समर्थन किया जिससे बल्लेबाजी अधिक आक्रामक होगी और इससे खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी।
 
इस सप्ताह के शुरू में भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वेबीनार में महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए छोटी गेंद और यहां तक कि छोटी पिच का भी सुझाव दिया था।
 
कैरी ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘निश्चित तौर पर इस तरह का (छोटी और हल्की गेंद का उपयोग) प्रयोग करना बहुत अच्छा होगा और फिर देखना होगा कि क्या ऐसा करने से कोई फायदा मिलता है।’ वर्तमान नियमों के अनुसार महिला क्रिकेट में उपयोग की जाने वाली गेंद पुरुष क्रिकेट में प्रयोग होने वाली गेंद से थोड़ी छोटी और हल्की होती है।
 
कैरी ने कहा, ‘महिला क्रिकेट अभी बहुत अच्छी स्थिति में है लेकिन मेरा मानना है कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। अगर कोई अच्छी सलाह देता है और उसके पीछे ठोस कारण हैं तो फिर उन्हें आजमाने में कोई गुरेज नहीं होनी चाहिए।’ इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि महिला क्रिकेट को लेकर बातचीत हो रही है और लोग इसमें सुधार के लिए नए नए सुझाव दे रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अच्छा है कि वे भिन्न चीजों के बारे में बात कर रहे हैं। यह खेल में लागू होते हैं या नहीं यह अलग बात है। यह देखकर अच्छा लगता है कि वे अब भी कुछ अलग हटकर सोच रहे हैं और खेल की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।’ डिवाइन ने बातचीत के दौरान छोटी गेंद के उपयोग की बात की थी जबकि जेमिमा ने छोटी पिच की वकालत की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रतिस्पर्धा बराबरी की होनी चाहिए, बल्लेबाजों के दबदबे की नहीं : इशांत शर्मा