मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia won the T20 series 2–0 against Pakistan
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (19:14 IST)

दुनिया की नंबर 1 टीम पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से धोया, 9 मैचों में 8वीं हार

दुनिया की नंबर 1 टीम पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से धोया, 9 मैचों में 8वीं हार - Australia won the T20 series 2–0 against Pakistan
पर्थ। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 48) और एरोन फिंच (नाबाद 52) की ताबड़तोब बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 मैच में 10 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था।
 
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया लेकिन वह 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना सका। इफ्तिखार आलम ने सर्वाधिक 45 रन बनाए जबकि इमाम उल हक 14 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोर रहे। 
 
पाकिस्तान के नाबाद रहे बल्लेबाजों समेत 8 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंचे। केने रिचर्डसन ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क और सैन बोल्ट ने 2-2 विकेट आपस में बांटे।
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिला 107 रनों का लक्ष्य 11.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ही तय कर लिया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों में 4 चौकों, 2 छक्कों की मदद से नाबाद 48 और एरोन फिंच ने 36 गेंदों पर 4 चौकों व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान की 9 मैचों में आठवीं हार : आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान दुनिया की की नंबर एक टीम है लेकिन इस साल वह 9 में से केवल 1 मैच ही जीत पाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से सीरीज गंवाने के पहले श्रीलंका ने उसे 3-0 से हराया था। इंग्लैंड ने उसे एकमात्र टी20 मैच में, दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से हराया था।
 
3 नवम्बर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच बारिश में धुल गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने कैंटबरा में दूसरा टी20 मैच 7 विकेट से जीता था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से टी20 सीरीज पर अपना अधिकार जमाया। 
 
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 11 नवम्बर को तीन दिवसीय प्रेक्टिस मैच पर्थ में खेला जाएगा जबकि 15 नवम्बर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की टीम दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। 21 नवम्बर से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा (ब्रिसबेन) पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कर्नाटक ने लगातार 15वीं जीत दर्ज करके बनाया रिकॉर्ड