• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia Newzealand to face off in Chappell Hadlee Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (12:34 IST)

चैपल-हेडली ट्रॉफी में पहली बार दिखेगा T20I क्रिकेट, दोनों ही टीमों के नए कप्तान

AUSvsNZ
AUSvsNZ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से होने वाली चैपल-हेडली ट्रॉफी में बदलाव करते हुए इसमें टी-20 श्रृंखला को शामिल किया है।चैपल-हेडली ट्रॉफी में आगामी टी-20 विश्वकप के मद्देनजर बदलाव किया गया है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज और एकदिवसीय मैच खेले जायेंगे। यह पहली बार होगा जब इस टूर्नामेंट में टी-20 मैच खेले जायेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित इस बदलाव का चैपल और हेडली दोनों परिवारों ने समर्थन किया है।न्यूजीलैंड के पूर्व महान खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली ने कहा कि बदलावों से भविष्य की सीरीज में सुधार होगा।

हेडली ने कहा, “यह काफी अच्छी बात है कि ट्रॉफी की प्रोफाइल और इसकी दृश्यता बढ़ेगी। मुझे नई परिस्थितियां पसंद हैं। विशेषकर एक के बाद एक एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में। इसका मतलब है कि सभी खेल प्रासंगिक बने रहेंगे।”

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस और आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को 21 फरवरी को होने वाले मैच से पहले टीम में शामिल किया गया है।

लॉजिस्टिक मुद्दे के कारण न्यूजीलैंड पहुंचने में देरी के बावजूद एडम जम्पा को श्रृंखला के लिए उपलब्ध होना चाहिए, जबकि मैथ्यू वेड दूसरे और तीसरे मैच के लिए ऑकलैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे।

स्टोइनिस को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला में पीठ में चोट लग गई थी, जबकि हार्डी पिंडली की समस्या की शिकायत है।(एजेंसी)
ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

न्यूजीलैंड टी-20 टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग


ये भी पढ़ें
'यह आज कल के बच्चों' ने बता दिया टेस्ट सिर्फ अनुभव नहीं प्रतिभा का भी होता है