मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia beat England by 19 runs in the first ODI
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (13:17 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 19 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 19 रन से हराया - Australia beat England by 19 runs in the first ODI
मैनचेस्टर। जोश हेजलवुड के 3 विकेट और 1 शानदार कैच के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 19 रन से हरा दिया और सैम बिलिंग्स का शतक भी मेजबान के काम नहीं आ सका। 
 
ओल्ड ट्रैफर्ड पर जीत के लिए रिकॉर्ड 295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट 57 रन पर गंवा दिए थे जिनमें से लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने 2 विकेट लिए। जॉनी बेयरस्टो (84) और बिलिंग्स (109 गेंद में 118 रन) ने 5वें विकेट के लिए 103 रन जोड़े लेकिन हेजलवुड ने डाइव लगाकर बेयरस्टो का कैच लपककर इस साझेदारी का अंत किया। 
 
बिलिंग्स मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 275 रन बनाए। हेजलवुड ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल (77 रन) और मिशेल मार्श (73 रन) की अर्द्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट लिए 126 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि अपने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बिना खेलने उतरी थी क्योंकि अभ्यास के दौरान एक गेंद उनके सिर पर लग गई। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है। गुरुवार को यह घटना तब हुई जब कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य नेट पर गेंद फेंक रहा था और एक गेंद स्मिथ के सिर पर लग गई। स्मिथ ‘कनकशन’ जांच में फिट पाए गए लेकिन एहतियात के तौर पर दूसरे मैच से पहले शनिवार को उनकी एक और जांच होगी। 
 
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6 रन) को बोल्ड कर सही साबित किया। पारी के 10वें ओवर में मार्क वुड ने कप्तान आरोन फिंच (16 रन) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। मार्क्स स्टोइनिस (43 रन) और मार्नुस लाबुशेन (21) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। विकेटकीपर एलेक्स कैरी (10 रन) जब पैवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर 5 विकेट पर 123 रन था। 
 
इसके बाद मैक्सवेल और मार्श ने शानदार साझेदारी की। आर्चर ने मैक्सवेल को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। मार्श ने 100 गेंद की पारी में 6 चौके लगाए। वह वुड की गेंद पर पगबाधा हुए। मिशेल स्टार्क (नाबाद 19) ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 9 विकेट 294 तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए आर्चर और वुड ने तीन-तीन जबकि आदिल रशीद ने दो और क्रिस वोक्स ने एक विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें
ज्वोनारेवा, सीजेमंड ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीता