रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia Cup, Shikhar Dhawan, Man of the Tournament, Cricket Match
Written By
Last Updated :दुबई , शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (19:12 IST)

एशिया कप में शिखर तीसरी बार बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट

एशिया कप में शिखर तीसरी बार बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट - Asia Cup, Shikhar Dhawan, Man of the Tournament, Cricket Match
दुबई। भारतीय ओपनर शिखर धवन को एशिया कप में उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। बाएं हाथ के ओपनर शिखर ने टूर्नामेंट में पांच पारियों में 68.40 के औसत और दो शतकों की मदद से सर्वाधिक 342 रन बनाए।
 
 
इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार और 15 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिली। उन्होंने टूर्नामेंट में हॉगकॉग के खिलाफ 127 और पाकिस्तान के खिलाफ 114 रन बनाए। 
 
32 वर्षीय शिखर ने अपने करियर में अब तक 110 वनडे और 27 सीरीज खेली हैं जिसमें उन्हें तीसरी बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला है। इस प्रदर्शन से उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया और साबित किया कि वह बड़े टूर्नामेंटों के खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा को विश्व कप फाइनल में कांस्य