शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. asia cup 2018 ravi shastri impressed by rohit sharma captaincy
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (15:05 IST)

टीम इंडिया को मिला नया 'कैप्टन कूल', कोच रवि शास्त्री भी हुए मुरीद

टीम इंडिया को मिला नया 'कैप्टन कूल', कोच रवि शास्त्री भी हुए मुरीद - asia cup 2018 ravi shastri impressed by rohit sharma captaincy
दुबई। भारतीय कोच रवि शास्त्री कप्तान रोहित शर्मा के शांत प्रभाव से काफी प्रभावित हैं जिसकी झलक भारत की एशिया कप में जीत के दौरान उनकी कप्तानी में भी दिखी।
 
नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित की अगुवाई में भारत ने शुक्रवार की रात सातवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया। टीम ने कम स्कोर वाले फाइनल में अंतिम गेंद के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित किया।
 
शास्त्री ने टीम के खिताब जीतने के बाद कहा कि रोहित की कप्तानी में उनके शांत प्रभाव की झलक दिखाई दी। वे कप्तानी के हर पहलू में ‘कूल’ दिखे। उन्होंने कहा कि सबसे सकारात्मक चीज क्षेत्ररक्षण था। हर मैच में हमने इन हालात में करीब 30 से 35 रन जोड़े। 
शास्त्री ने कहा कि हमने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए और मध्य ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने कठिन परिस्थितियों में नई गेंद से अच्छ गेंदबाजी की और फिर स्पिनरों ने कमाल कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रेरक प्रसंग : जब गांधी जी ने दी कर्म बोने की सलाह...