सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yo-Yo Test may have to be given to Virat before the West Indies series
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (17:09 IST)

विंडीज सीरीज से पहले विराट को देना पड़ सकता है यो-यो टेस्ट

विंडीज सीरीज से पहले विराट को देना पड़ सकता है यो-यो टेस्ट - Yo-Yo Test may have to be given to Virat before the West Indies series
नई दिल्ली। एशिया कप से बाहर रहकर विश्राम कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए यो-यो टेस्ट से गुज़रना पड़ सकता है।
 
 
मीडिया रिपोर्टर के अनुसार विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले भारतीय कप्तान को अपना फिटनेस टेस्ट देना पड़ सकता है। ज्ञातव्य है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए नियमानुसार किसी भी सीरीज से पूर्व टीम चयन के लिए पहले खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट देना अनिवार्य है। 
 
विराट पिछले कुछ समय से फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं और इंग्लैंड दौरे में दूसरे लार्ड्स टेस्ट के दौरान भी उन्हें खेलने में असहज महसूस हुआ था। वह इंग्लैंड दौरे से पहले भी यो-यो टेस्ट देकर ही टीम में शामिल हुए थे। हालांकि टीम के कुछ खिलाड़ी टेस्ट में फेल होने के कारण बाहर हो गए थे। 
 
लार्ड्स टेस्ट हारने के बाद विराट ने अपनी पीठ में दर्द की बात कही थी। बीसीसीआई के नियमानुसार किसी भी खिलाड़ी को टीम में चयन के लिए यो-यो टेस्ट में कम से कम 16.1 अंक लाना अनिवार्य होता है। विराट के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का फिटनेस टेस्ट होना है जो 29 सितंबर को होगा। अश्विन को बगल में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। 
 
भारत और विंडीज के बीच राजकोट में 4 अक्टूबर को टेस्ट सीरीज का पहला मैच होना है। दूसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे और 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्डी में रिशांक देवाडिगा को यूपी योद्धा की कमान सौंपी