मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. asia cup 2018 pakistan squad mohammed hafeez out of asia cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (10:44 IST)

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, मोहम्मद हफीज टीम से बाहर

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, मोहम्मद हफीज टीम से बाहर - asia cup 2018 pakistan squad mohammed hafeez out of asia cup
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने हफीज के अलावा इमाद वसीम को भी 16 सदस्यीय टीम से बाहर रखा है। ये दोनों खिलाड़ी टीम के ट्रेनिंग कैम्प के दौरान 18 सदस्यीय दल का हिस्सा थे। 
 
 
चयनकर्ताओं ने हफीज की जगह शान मसूद को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा 18 साल के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और इंजमाम के भतीजे इमाम उल हक को भी टीम में मौका दिया है। मोहम्मद हफीज 200 और इमाद वसीम 30 वनडे मैच खेल चुके हैं। एशिया कप के लिए टीम में अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे। 
 
एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 सितंबर से होना है. इसमें छह देश हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान की टीम को अपने अभियान की शुरुआत 16 सितंबर को क्वालिफाई करने वाली के खिलाफ मुकाबले से करना है. इसके बाद वह 19 सितंबर को भारत से भिड़ेगी।
 
पाकिस्तान की टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, शोएब मलिक, मोहम्म्द आमिर, शदाब खान, इमाम उल हक, शान मसूद, बाबर आजम, आसिफ अली, हेरिस सोहैल, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान शिनवारी, शाहीन अफरीदी।
 
ये भी पढ़ें
शिक्षक दिवस विशेष : खेल जगत की गुरु-शिष्य की जोड़ियां, जिन्होंने छुआ सफलता का शिखर