रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. London, England, Test Team, Fifth Test
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (17:47 IST)

इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया

इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया - London, England, Test Team, Fifth Test
लंदन। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से ओवल मैदान पर खेले जाने वाले श्रृंखला के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
 
 
यह टेस्ट पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एलिस्टेयर कुक का अपने देश के लिए आखिरी मैच होगा। 
 
जेम्स विंस को टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि जॉनी बेयरस्टो चोट से उबर गए हैं और विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए फिट है। 
 
ओलिवर पोप सरे के लिए एसेक्स के खिलाफ काउंटी मैच के पहले दो दिन के खेल के बाद राष्ट्रीय टीम के साथ गुरुवार को जुड़ेंगे। 
 
टीम: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स।
ये भी पढ़ें
इमरान खान के चहेते अहसान मनी होंगे पीसीबी के नए अध्यक्ष