शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ishant sharma out for golden duck on his birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (11:01 IST)

जन्मदिन पर इशांत शर्मा ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs England
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी साउथम्‍पटन टेस्‍ट के चौथे दिन अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। इशांत रविवार को अपने 30वें जन्मदिन पर बगैर कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए।
 
 
इशांत का नाम इसके बाद टेस्ट क्रिकेट के भारतीय खिलाड़ियों की उस सूची में शुमार हो गया, जो जन्मदिन पर डक (शून्य पर) आउट हुए। अपने बर्थडे के दिन टेस्‍ट क्रिकेट में शून्‍य पर आउट होने वाले भारतीयों में इशांत तीसरे नंबर पर हैं।
 
इशांत से पहले साल 1978 में सैयद किरमानी को बगैर रन बनाए पवेलियन लौटना पड़ा था। वह उनका 29वां जन्मदिन था। 1996 में वेंकटपति राजू का नाम भी इस सूची में दर्ज हुआ। वह अपने 27वें जन्मदिन पर शून्य पर आउट हुए थे।
ये भी पढ़ें
यूएस ओपन : नडाल, सेरेना पसीना बहाकर पहुंचे क्वार्टर फाइनल में