मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli fastest captain to reach 4000 test runs
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (10:38 IST)

टीम इंडिया को मिली हार, लेकिन कोहली ने बना दिया यह रिकॉर्ड

टीम इंडिया को मिली हार, लेकिन कोहली ने बना दिया यह रिकॉर्ड - virat kohli fastest captain to reach 4000 test runs
चौथा टेस्‍ट हारने के बाद भारतीय टीम ने भले ही सीरीज गंवा दी हो, लेकिन दूसरी पारी में कप्‍तान विराट कोहली ने 130 गेंदों पर 58 रन की पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया।
 
 
विराट कोहली ने 58 रन की पारी के दौरान बतौर कप्‍तान 4000 टेस्‍ट रन पूरे किए। विराट बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में 4000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। बतौर कप्तान 39वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट ने 65.57 के औसत से 4000 रन बनाए हैं। कोहली ने यह कारनामा 65वीं टेस्ट पारी में किया है।
 
कोहली से पहले ये रिकॉर्ड विंडीज के ब्रायन लारा के नाम था, जिन्‍होंने 4000 रन 71 पारियों में पूरे बनाए थे। रिकी पोंटिंग ने 75, ग्रेग चैपल ने 80, एलन बॉर्डर ने 83, क्‍लाइव लॉयड ने 87 और एलिस्‍टेयर कुक ने ऐसा 90 पारियों में 4000 रन बनाए है। 
 
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक 4 मैचों में 544 रन बना चुके हैं। विराट कोहली चौथे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने विदेशी धरती पर एक टेस्ट सीरीज में 500 या इससे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि दो बार हासिल की।
ये भी पढ़ें
जन्मदिन पर इशांत शर्मा ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड