रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs windies test odi and t20 series schedule
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (16:52 IST)

विंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगा भारत

विंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगा भारत - india vs windies test odi and t20 series schedule
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर में खेली जाने वाली घरेलू सीरीज़ में विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी।
 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और विंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने मंगलवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज़ के कार्यक्रम की घोषणा की। 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलने वाली सीरीज़ में दो टेस्टों के बाद पांच वनडे और तीन ट्वंटी-20 मैच खेले जाएंगे।
 
भारत और विंडीज के बीच पहला टेस्ट राजकोट में 4 से 8 अक्टूबर और दूसरा टेस्ट हैदराबाद में 12 से 16 अक्टूबर तक खेला जाएगा। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में, दूसरा वनडे 24 अक्टूबर को इंदौर, तीसरा वनडे 27 अक्टूबर को पुणे, चौथा वनडे 29 अक्टूबर को मुंबई और पांचवां एवं आखिरी वनडे 01 नवंबर को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा।
 
दोनों देशों के बीच तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ का पहला मैच चार नवंबर को कोलकाता, दूसरा मैच छह नवंबर को लखनऊ और तीसरा मैच 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया