रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anil Kumble had to travel in a bus during bengaluru bandh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (00:14 IST)

टीम इंडिया के पूर्व कोच को अब बस में करना पड़ रहा है सफर, जानिए क्यों?

टीम इंडिया के पूर्व कोच को अब बस में करना पड़ रहा है सफर, जानिए क्यों? - Anil Kumble had to travel in a bus during bengaluru bandh
बेंगलुरु में निजी ट्रांसपोर्टरों के विरोध के कारण ऐप-आधारित कैब न मिलने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर Anil Kumble अनिल कुंबले को सोमवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से घर वापस जाने के लिए बीएमटीसी बस की सवारी करनी पड़ी।कुंबले ने बेंगलुरु बंद के बीच एक तस्वीर के साथ एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “बीएमटीसी बस से आज हवाईअड्डे से घर वापस आ रहा हूं।”

कर्नाटक प्राइवेट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन राज्य सरकार की शक्ति योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।इस योजना के तहत महिलाएं गैर-लक्जरी बसों में मुफ्त बस यात्रा करती हैं, जिसका असर निजी ट्रांसपोर्टरों पर पड़ा है। वे सरकार से योजना के कारण राजस्व घाटे की भरपाई करने की मांग कर रहे हैं।इस बीच हवाईअड्डा अधिकारियों और विस्तारा एयरलाइन ने यात्रियों को बंद के बीच हवाईअड्डे तक अपनी यात्रा के लिए अधिक समय देने की सलाह जारी की है।
विस्तारा ज़ेड ने बताया कि 11 सितंबर को ‘बेंगलुरु बंद’ के कारण निजी परिवहन बाधित हो सकता है। बेंगलुरु से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे तक अपनी यात्रा के लिए अधिक समय दें।(एजेंसी)