शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Kane Williamson to lead Newzealand in ICC ODI World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (13:52 IST)

केन विलियमसन की कप्तानी में ODI WC खेलेगी न्यूजीलैंड, बोल्ट की वापसी से मजबूत हुई ब्लैक कैप्स

केन विलियमसन की कप्तानी में ODI WC खेलेगी न्यूजीलैंड, बोल्ट की वापसी से मजबूत हुई ब्लैक कैप्स - Kane Williamson to lead Newzealand in ICC ODI World Cup
न्यूजीलैंड ने भारत में होने वाले ICC ODI World Cup आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।ऑकलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को टीम में जगह मिली है जबकि आईपीएल के दौरान चोटिल 30 वर्षीय कप्तान केन विलियमसन के अलावा तेज गेंदबाज टिम साउदी को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।

साउदी और केन का यह चौथा विश्वकप होगा। सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्क चैपमैन ने विश्वकप के लिये चयनित टीम में जगह बनायी है वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 23 वर्षीय स्पिन-गेंदबाज और ऑलराउंडर रचिन रवींद्र भी टीम में शामिल किये गये हैं। टॉम लैथम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम मे चुने गये हं।

न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे पर हाल ही में हैमस्ट्रिंग की चोट खाये एडम मिल्ने टीम से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया कि अंतिम टीम का चयन करते समय उन्हें कुछ कठिन फैसलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका मानना ​​है कि भारत में ले जाने के लिए उनके पास युवा और अनुभव का सही मिश्रण है।

स्टीड ने कहा “ मैं आज चुने गए 15 खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं। विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है। अनुभवी केन और टिम से लेकर पहली बार चुने गए खिलाड़ियों तक का समय हमेशा बहुत रोमांचक होता है।”न्यूजीलैंड पांच अक्टूबर को विश्व कप के शुरुआती मैच में 2019 फाइनल के रीमैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी।(एजेंसी) टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल युवा।