रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anderson has been awarded Knighthood for his services for Cricket
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (16:08 IST)

इंग्लैंड के महान क्रिकेटर एंडरसन को Knighthood उपाधि

Jimmy anderson
इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन (James Anderson) को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की इस्तीफा सम्मान सूची में नाइटहुड (Knighthood) की उपाधि प्रदान की गई है। एंडरसन ने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से विदा ली थी। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।


 
ब्रिटिश सरकार के अनुसार एंडरसन को क्रिकेट की सेवा के लिए यह उपाधि प्रदान की गई है।


 
क्रिकेट के मुरीद सुनक ने पिछले साल एक Net Session का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एंडरसन और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे। सुनक 2022 से 2024 तक कन्जरवेटिव पार्टी के नेता थे।
 
एंडरसन के नाम 704 टेस्ट विकेट हैं। उनसे अधिक विकेट शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) ने लिए हैं लेकिन दोनों स्पिनर हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
गिल और सुदर्शन के अर्द्धशतक, गुजरात टाइटन्स ने बनाए 6 विकेट पर 180 रन