• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Akashdeep heaped praises on skipper Rohit Sharma
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (19:32 IST)

आकाश दीप चाहते हैं रोहित शर्मा की ही कप्तानी में खेलना, खास बात बताई (Video)

रोहित से मददगार कप्तान के नेतृत्व में नहीं खेला: आकाश दीप

Akashdeep
भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल हुए आकाश दीप ने घरेलू क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहज बदलाव का श्रेय बुधवार को कप्तान रोहित शर्मा को देते हुए कहा कि टीम के महान खिलाड़िेयों का काम करने का असाधारण तरीका उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

आकाश दीप (27 वर्ष) ने इस साल की शुरुआत में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और तीन विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले आकाश ने कहा, ‘‘जब मैं यहां आया तो मैंने खेल के महान खिलाड़ियों और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले रोहित, विराट (कोहली) भाई जैसे क्रिकेटरों के समर्पण और कड़ी मेहनत का एक अलग ही स्तर देखा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महसूस किया कि उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है और अब भी ट्रेनिंग के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके सोचने की प्रक्रिया एक अलग स्तर पर है और यह मुझे और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। ’’

आकाश ने अपनी निजी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है। उन्होंने दो महीने के अंदर अपने पिता और भाई को खो दिया था। शायद उन मुश्किल परिस्थितियों ने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बना दिया और यही गुण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव को झेलने के लिए अहम होता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में जब वह आये तो कप्तान रोहित शर्मा के काम करने के आसान तरीके से उनके लिए चीजें आसान कर दी।

आकाश ने कहा, ‘‘मुझे शुरू में हिचकिचाहट होती थी कि दबाव होगा लेकिन रोहित भैया ने चीजें इतनी सरल कर दीं। मैं इतनी मदद करने वाले कप्तान की अगुआई में नहीं खेला था। वह चीजें सरल रखते हैं, मुझे कभी नहीं लगा कि मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। ’’

आकाश ने कहा कि वह आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू प्रारूप ही इतना अच्छा है कि जब तक आप इस चरण तक पहुंचते हो, आप पहले ही जान जाते हो कि क्या करना है। आप जानते हो कि आपसे क्या करने की उम्मीद की जाती है। इस तरह का कोई संदेह नहीं रहता। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ा आदमी बन गया भाई अपना, विराट कोहली के पहले इंटरव्यू का वीडियो हुआ वायरल