गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan New Zealand Test's second day's play delayed due to wet outfield
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (14:00 IST)

AFG vs NZ : गीली आउटफील्ड के कारण अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भी विलंब

AFG vs NZ : गीली आउटफील्ड के कारण अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भी विलंब - Afghanistan New Zealand Test's second day's play delayed due to wet outfield
Afghanistan vs New Zealand : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जाने वाले ऐतिहासिक एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में लगातार दूसरे दिन आउटफील्ड गीली होने के कारण विलंब हुआ।
 
दोनों देशों के बीच यह पहला टेस्ट है। इसे सोमवार को शुरू होना था लेकिन ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा’ से जुड़ी चिंताओं के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
 
कल शाम को भी एक घंटा बारिश हुई जिसके कारण मंगलवार को मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया। दूसरे दिन का खेल नियमित समय सुबह 10 बजे से आधा घंटा पहले शुरू होना था।
 
मंगलवार को मौसम साफ रहा लेकिन मैदान खेलने के लिए उपयुक्त नहीं था।


मिड ऑन और मिडविकेट का क्षेत्र चिंता का विषय है और मैदानकर्मी अभ्यास क्षेत्र से सूखी घास लाकर वहां डाल रहे हैं।
 
इसके अलावा घास को सुखाने के लिए तीन पंखों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
अंपायर पहले ही दो बार निरीक्षण कर चुके हैं जबकि अगला निरीक्षण दोपहर  3 बजे होगा।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
AFG vs NZ : खिली धूप में भी मैच नहीं हुआ शुरू, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की हुई दुनिया भर में आलोचना