मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Temba Bavuma continue to lead proteas men team despite lean patch
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (16:57 IST)

कमाल कोटा का, खराब फॉर्म के बावजूद टेम्बा बावुमा की वनडे कप्तानी बरकरार

कमाल कोटा का, खराब फॉर्म के बावजूद टेम्बा बावुमा की वनडे कप्तानी बरकरार - Temba Bavuma continue to lead proteas men team despite lean patch
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मेजबानी में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान और आयरलैंड के साथ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रिपोर्ट के अनुसार तेम्बा बावुमा अफगानिस्तान और आयरलैंड दोनों सीरीज के लिए एकदिवसीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि एडेन मारक्रम टी-20 टीम की अगुआई करेंगे।

खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचना के शिकार रहने वाले अश्वेत सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ना केवल टीम में शामिल है बल्कि वह एकदिवसीय टीम के कप्तान के तौर पर भी बरकरार है। वनडे विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा था लेकिन बावुमा का बल्ले से प्रदर्शन खासा खराब रहा था।

दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद के प्रमुख कोच रॉब वाल्टर ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि ऑलराउंडर एंडिले सिमेलेने को पहली बार टीम में शामिल किया गया है इसके अलावा, टी-20 खेल चुके ऑलराउंडर जेसन स्मिथ और स्पिनर नकबा पीटर एकदिवसीय टीम में पर्दापण करेंगे।


अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, एंडाइल लकी फेहलुकवेओ, नकाबा पीटर, एंडिले सिमेलेने, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।

आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका एकिदवसीय टीम में तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडाइल लकी फेहलुकवेओ, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स शामिल हैं।

आयरलैंड के साथ होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमेलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।
ये भी पढ़ें
ENGvsSL 8 विकेटों से श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर मेजबान की सीरीज जीत की फीकी