• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan men cricketers brush off calls to boycott them at Champions Trophy SA vs AFG
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (13:10 IST)

SA vs AFG : अफगानिस्तान के क्रिकेटरों ने चैंपियन्स ट्रॉफी में उनके बहिष्कार की मांग को नहीं दी तवज्जो

AFGvsSA
Afghanistan in Champions Trophy 2025 : कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के अपनी टीम के पहले मैच की पूर्व संध्या पर अफगानिस्तान के क्रिकेट मुकाबलों के बहिष्कार (Boycott) की राजनीतिक मांग को तवज्जो नहीं दी। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के राजनेताओं ने तालिबान (Taliban) द्वारा महिलाओं के खेल पर प्रतिबंध और महिलाओं के अधिकारों के हनन के कारण अपने क्रिकेट अधिकारियों से अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबलों में नहीं उतरने का आग्रह किया।
 
दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने कहा कि अगर अंतिम फैसला उनका होता तो दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच ‘निश्चित रूप से नहीं होता।’

अफगानिस्तान को शुक्रवार को कराची (Karachi) में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है जबकि अगले बुधवार को लाहौर (Lahore) में टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी।


 
शाहिदी ने गुरूवार को कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के तौर पर हमारा काम क्रिकेट खेलना है और हमें इस बात की परवाह नहीं है कि क्रिकेट के बाहर क्या हो रहा है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल मैदान के अंदर की चीजों को नियंत्रित करते हैं इसलिए यह हमारा काम है और अन्य चीजें हमें दबाव में नहीं डाल सकतीं।’’ (भाषा)