सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan earns a maiden ODI Series victory over South Africa
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (16:33 IST)

अफगानिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत

अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से जीती वनडे सीरीज

Afghanistan cricket tea
दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एक दिवसीय मैच में 177 रनाे से रौंद कर अफगानिस्तान ने शीर्ष पांच आईसीसी रैंकिंग वाली एकदिवसीय टीम के खिलाफ अपनी पहली श्रृंखला जीतकर इतिहास रच दिया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में खेलते हुए, अफगानिस्तान ने यहां शारजाह में दूसरे मैच में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस जीत ने वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की, जिसने 2018 में उसी स्थान पर जिम्बाब्वे पर उनकी 154 रन की जीत को पीछे छोड़ दिया।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ और राशिद खान ने अफगानिस्तान की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई। गुरबाज़ ने अपना सातवां एकदिवसीय शतक ठोका, जो इस प्रारूप में किसी भी अफगानिस्तान बल्लेबाज द्वारा बनाये गये सबसे अधिक शतक है। उन्हे रहमत शाह (50) और अजमतुल्लाह उमरजई (नाबाद 86) का भरपूर साथ मिला।

अफगानिस्तान ने अपने 50 ओवरों में चार विकेट पर 311 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया, यह 10वीं बार है जब अफगानियों ने वनडे में 300 रन का आंकड़ा पार किया है। इस प्रारूप में उनका छठा उच्चतम स्कोर है।
अपना 26वां जन्मदिन मना रहे राशिद खान ने गेंद से शानदार पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खारोटे ने अपने तीसरे वनडे में चार विकेट लिए। एक समय बगैर विकेट गंवाये दक्षिण अफ्रीका ने 73 रन बना लिये थे मगर बाद में विकेट के पतझड़ के बीच पूरी टीम 134 रन पर सिमट गयी।

सीरीज अपने नाम करने के बाद उत्साह से लबरेज अफगानिस्तान की नजर अब रविवार को अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराने पर होगी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य देने के बाद चार विकेट झटके