गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Adam Zampa leaves Sunrisers Hyderabad dugout with shoulder injury
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (16:56 IST)

2.40 करोड़ के एडम जैम्पा 2 मैचों में ले पाए 2 विकेट, बाहर होने से पहले लुटाए 104 रन

कंधे की चोट के कारण जम्पा IPl 2025 से हुये बाहर

Adam Zampa
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेल रहे लेग स्पिनर एडम जम्पा कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष मैचों से बाहर हो गये है।जम्पा को यह चोट एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मैच में गेंदबाजी के समय कंधे में कुछ दर्द हुआ। वे अगले चार मैचों में नहीं खेले और चिकित्सा सलाह के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए।
जम्पा ने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में इम्पैक्ट सब के रूप में खेला और दो बहुत ही उच्च स्कोरिंग खेलों में 48 रन देकर एक और 46 रन देकर एक विकेट लिया। ऐसा माना जा रहा है कि यह उसी समस्या की पुनरावृत्ति है जो उन्हें 2023 एकदिवसीय विश्वकप से पहले हुई थी।आईपीएल मेगा नीलामी में एडम जैम्पा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा था जबकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए का था।

ऐसा माना जा रहा था कि जम्पा समस्या के निदान और थोड़े आराम के बाद आईपीएल में वापस आ सकते हैं, लेकिन सनराइजर्स ने कर्नाटक के खब्बू बल्लेबाज रविचंद्रन को टीम में लिया है जिन्होंने सात प्रथम श्रेणी मैच , 10 लिस्ट ए मैच और छह टी20 खेलकर 1100 से अधिक रन बनाये हैं।उन्हें सनराइजर्स ने 30 लाख रूपये में खरीदा।जम्पा के अब जुलाई के अंत में कैरेबियाई देशों में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की अगली टी-20 सीरीज तक फिर से खेलने के आसार नहीं है।
ये भी पढ़ें
जानें कैसे रोहित शर्मा के कारण पटरी से उतर रही है मुंबई की लोकल