अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, सिर्फ 28 गेंदों में जड़ा शतक, तोड़ डाला Sky का रिकॉर्ड
Abhishek Sharma Century : धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने पंजाब की और से ओपनिंग करते हुए मेघालय के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा।
मेघालय के खिलाफ 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने पिछले हफ्ते त्रिपुरा के खिलाफ गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) के 28 गेंदों में शतक की बराबरी कर ली, यह जोड़ी इस साल की शुरुआत में एस्टोनिया के लिए साहिल चौहान के 27 गेंदों में शतक के बाद सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर है।
अभिषेक शर्मा ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए और उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने केवल 9.3 ओवर में सात विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
अभिषेक ने साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक टी20 छक्के लगाने का सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2022 की 41 पारियों में 85 छक्के लगाए थे वहीं अभिषेक ने इस साल केवल 38 पारियों में 86 छक्के जड़े।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया (Estonia) के साहिल चौहान (Sahil Chauhan) के नाम है जिन्होंने साइप्रस (Cyprus) के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में यह शतक जड़ा था।