सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB de Villiers, Pakistan, South Africa
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (16:53 IST)

पाकिस्तान में खेलने के लिए यह ‘सही समय ’ : डिविलियर्स

पाकिस्तान में खेलने के लिए यह ‘सही समय ’ : डिविलियर्स - AB de Villiers, Pakistan, South Africa
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को उम्मीद है कि इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में उनके खेलने से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को वहां जाकर खेलने की प्रेरणा मिलेगी।

 
पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद से अपने सारे घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले हैं। डिविलियर्स नौ और 10 मार्च को पीएसएल में लाहौर में दो मैच खेलेंगे। 
 
उन्होंने बीबीसी के एक कार्यक्रम में कहा, मुझे लगा कि यह पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली में मदद करने का मौका है। मैं कुछ साल पहले वहां नहीं जाना चाहता था क्योंकि हम सभी चिंतित थे लेकिन मुझे लगता है कि अब अब वहां खेलने का सही समय है। 
 
ये भी पढ़ें
साइना, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, कश्यप बाहर