मंगलवार, 20 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aamir Jamal ruled out of test series against Bangladesh
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (15:01 IST)

पाक टीम को लगा बड़ा झटका, यह तूफानी तेज गेंदबाज हुआ बांग्लादेश सीरीज से बाहर

आमिर जमाल की पीठ की समस्या के कारण बंगलादेश टेस्ट सीरीज से बाहर

पाक टीम को लगा बड़ा झटका, यह तूफानी तेज गेंदबाज हुआ बांग्लादेश सीरीज से बाहर - Aamir Jamal ruled out of test series against Bangladesh
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आमिर जमाल पीठ की चोट के बंगलादेश के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को आमिर जमाल के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका शुुरु में टीम में चयन किया गया था और उनकी भागीदारी फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन थी। उनकी पीठ की चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है इस कारण वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और अब लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।
जमाल इस वर्ष मई से पीठ के निचले हिस्से की समस्या से जूझ रहे हैं। जमाल पाकिस्तान की टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर थे और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई है। जमाल के बाद अब पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली पर होगी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
BGT में भारत के खिलाफ यह योजना बना रहे हैं पैट कमिंस, इन 2 नामों पर दारोमदार