मंगलवार, 20 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terror attack in pakistan terrorism
Last Updated : सोमवार, 19 अगस्त 2024 (12:45 IST)

पाकिस्तान में आतंकी हमला, पुलिसकर्मियों को बनाया गया निशाना, 4 की जवानों की मौत

terrorism
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला हुआ है। हमले में पाकिस्तान पुलिस के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई है और तीन घायल हुए हैं। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों के हमले में एक थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के आतंकवाद प्रभावित लक्की मरवत जिले में बरगई पुलिस थाने पर रविवार रात हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हमले में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल थाना प्रभारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान प्रभारी को कई गोलियां लगी थीं और हमले से पहले आतंकवादी पुलिस थाने के पास स्थित एक घर में छिपे हुए थे।

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में रविवार को एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने ‘फ्रंटियर कॉन्स्टेब्युलरी’ के वाहनों को निशाना बनाया, जिससे उसमें सवार कम से कम दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। पुलिस के मुताबिक हमले में दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सात आतंकी मारे गए थे। सेना की मीडिया शाखा 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (ISPR) ने एक बयान में कहा था कि कुर्रम जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ अभियान चलाया गया था। सुरक्षा बलों की तरफ से की गई कार्रवाई में सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था, जबकि पांच आतंकी घायल हुए थे। आतंकवादियों के खुफिया ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया गया था और वहां से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए थे। 
Edited by Navin Rangiyal/ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Kolkata rape case: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से CBI की चौथे दिन पूछताछ